भले ही मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट नौकरीपेशा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकामयाब रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी आप अभी भी 6,94,200 रुपए तक की रकम को टैक्स से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसका फॉर्मूला-
जिन व्यक्तियों की सालाना आय 1 करोड़ से अधिक होगी, उन पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज भी लगेगा।

***
सीनियर सिटीजन - 60 साल से अधिक लेकिन 80 साल से कम के लोग।
अति सीनियर सिटीजन - 80 साल से अधिक के लोग।
- टैक्स पर छूट- 2,50,000 रुपए
- 80 सी के तहत छूट- 1,50,000 रुपए
- 80 सीसीडी के तहत (पेंशन स्कीम)- 50,000 रुपए
- होम लोन के ब्याज पर छूट- 2,00,000 रुपए
- हेल्थ इंश्योरेंस के तहत छूट- 25,000 रुपए
- ट्रांसपोर्ट अलाउंस (1600*12)- 19,200 रुपए
- कुल छूट- 6,94,200 रुपए
जिन व्यक्तियों की सालाना आय 1 करोड़ से अधिक होगी, उन पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज भी लगेगा।
***
सीनियर सिटीजन - 60 साल से अधिक लेकिन 80 साल से कम के लोग।
अति सीनियर सिटीजन - 80 साल से अधिक के लोग।
0 comments:
Post a Comment